वुल्वार्ट का दमदार अर्धशतक, टीम इंडिया के लिए खतरा
महिला विश्व कप के फाइनल में जेमिमा का बल्ला नहीं चल पाया और वह सस्ते में पवेलियन लौट गईं हैं. जेमिमा ने 37 गेंद में 24 रन बनाए.भारत ने अब तक दो विकेट गवां दिया है.

भारतीय टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए हैं। नवी मुंबई में भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए हैं. शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाये. दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने तीन, जबकि नोनकुलुलेको मलाबा, नाडिन डि क्लर्क और चोले ट्रॉयोन ने एक-एक विकेट झटके.
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। ब्रिट्स 23 के स्कोर पर रन आउट हुईं. बॉश बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. लुस 31 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुईं,शेफाली ने उन्हें पवेलियन भेजा। लौरा वोल्वार्ड्ट और काप क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला LIVE मैच स्कोर:
INDW vs SAW Final Live Score:5:09 PM- भारत ने फाइनल में बल्लेबाजी शुरू की. औऱ मंधाना और शेफाली अच्छी लय में नजर आए.
INDW vs SAW Final Live Score:05:29 PM- भारत ने खिताबी मुकाबले में 7वें ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन सफलतापूर्वक बना लिया है.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 05:44 PM- भारतीय महिला टीम ने फाइनल ने दमदार शुरुआत के साथ मंधाना और शेफाली ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 64 रन बनाए.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:03 PM- भारतीय टीम ने महिला विश्व कप फाइनल में 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बनाए.बता दें कि मंधाना 35 और शेफाली 47 रन बनाकर खेल रही हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:09PM- भारतीय महिला टीम ने 18 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं और दोनों बल्लेबाज अर्धशतक के करीब पहुंच गईं हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:12PM- भारतीय महिला टीम ने पहला विकेट गवाया. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज ट्रयॉन ने स्मृति मंधाना को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सलामी बल्लेबाज मंधाना 58 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गई. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:17PM- भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 49 गेंद में 50 रन पूरे किए. शेफाली 5 चौके और 1 छक्के लगा चुकी हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:31PM- शेफाली वर्मा को 25वें ओवर में क्रैंप की शिकायत के कारण मैच रुका. भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं दिख रहे, क्योंकि शेफाली शतक की तरफ बढ़ रही हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:37PM- इन सबके बीच भी भारतीय टीम ने 26वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं. जेमिमा और शेफाली क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि भारत ने अब तक सिर्फ एक विकेट गंवाया है.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 6:45PM- सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा शतक के करीब पहुंच गईं हैं. उन्होंने 77 गेंद में 87 रन बना लिए हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:51 PM- सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में शतक लगाने का सुनहरा मौका गंवा दिया है. और वह 78 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं.
INDW vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 06:56PM- महिला विश्व कप के फाइनल में जेमिमा का बल्ला नहीं चल पाया और वह सस्ते में पवेलियन लौट गईं हैं. जेमिमा ने 37 गेंद में 24 रन बनाए.भारत ने अब तक दो विकेट गवां दिया है.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 07:10PM - दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर से बड़ी साझेदारी की उम्मीद. भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. पिछले कुछ ओवर में अफ्रीका ने कसी हुई गेंदबाजी की है.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 7:23PM-भारतीय टीम ने 36वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. दीप्ति 19 और हरमनप्रीत 15 रन बनाकर खेल जारी रखी हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 07:27 PM- बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 37वें ओवर में एलबीडब्ल्यू होने से बचीं. डी क्लर्क के ओवर में अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. हालांकि रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी, जिससे वह बच गईं हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 07:39PM- भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. वह 29 गेंद में 29 रन ही बना पाईं,मलाबा ने उन्हें 39वें ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 07:45 PM- स्टार बल्लेबाज दीप्ति शर्मा को 38 के स्कोर पर जीवनदान मिला है. लौरा वोल्वार्ड्ट ने उनका कैच छोड़ा है, इससे पहले दीप्ति एलबीडब्ल्यू होने से बची थी.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर-07:54 PM -भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल में 44वें ओवर तक पांच विकेट गंवा दिए हैं. अमनजोत 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुईं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 07:58 PM - भारतीय टीम ने 44 ओवर में 5 विकेट खोकर 253 रन बना लिए हैं. ऋचा घोष ने आते ही छक्का जड़ा है. दीप्ति अर्धशतक के करीब हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:13PM- दीप्ति शर्मा ने 53 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया है.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:20:29 PM- भारतीय टीम ने 49वें ओवर में छठा विकेट गंवाया है. ऋचा घोष 24 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुईं.दीप्ति और राधा क्रीज पर मौजूद हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:27 PM - भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:36:18 PM- बल्लेबाज दीप्ति शर्मा ने फाइनल में 58 गेंद में 58 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:49 PM- विश्व कप के इतिहास में भारत द्वारा बनाया गया स्कोर (298/7) दूसरा हाईएस्ट टोटल है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में 5 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 08:58PM- दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू,दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी की शुरुआत के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और बिट्स क्रीज पर मौजूद हैं. अफ्रीका को जीत के लिए 299 रन बनाने हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 09:12PM- भारत को पहले विकेट की तलाश, भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में पहले विकेट की तलाश है. शुरुआती चार ओवर में रेणुका और क्रांति ने अच्छी शुरुआत दिलाई है.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 09:22 PM - दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए हैं. ब्रिट्स 7 और लौरा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 09:39PM- दक्षिण अफ्रीका की टीम को 10वें ओवर में पहला झटका लगा है. ताजमिन ब्रिट्स ने 35 गेंद में 23 रन बनाए. एक रन चुराने के प्रयास में अमनजोत के डायरेक्ट थ्रो से रन आउट हुईं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 09:48:09 PM- दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ फाइनल में दूसरा विकेट गंवा दिया है. बॉश बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं हैं. श्री ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 10 PM- दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं. लौरा 43 और लुस 8 रन बनाकर खेल रही हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 10:10 PM- दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंद में 50 रन पूरे किए. लौरा भारत के लिए खतरा बन सकती हैं.
INDA vs SAW Final Live Score:2 नवंबर 10:22 PM- शेफाली वर्मा ने लुस को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई,लुस ने 31 गेंद में 25 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए.
भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रिका के बीच खिताबी मुकाबला : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
Womens World Cup 2025 Final : IND VS SAW : भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच नवी मुंबई में महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका. टॉस ढाई बजे निर्धारित था लेकिन गीली आउटफील्ड के कारण दो घंटे की देरी से हुआ. दोनों टीमें बिना बदलाव के उतरी हैं.
साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग 11): लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
भारत महिला टीम (प्लेइंग 11): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका सिंह ठाकुर
बता दें कि लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल के लिए जगह बनाई है. दोनों टीमें लीग स्टेज में भी भिड़ चुकी है, जहां अफ्रीका ने तीन विकेट से रोमांचक मुकाबला जीता था. भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है.वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है.
25 साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये खिताबी जंग मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में चल रही है. बता दें कि टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल खेल रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. दोनों ही टीमों की नजर अपने पहली ट्रॉफी पर हैं.
दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें दोनों ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है. लेकिन टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात ये है कि उसने साउथ अफ्रीका को महिला वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार साल 2005 में हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने लगातार 3 मैच जीते हैं, जिनमें इस टूर्नामेंट का लीग स्टेज मुकाबला भी शामिल है.
मैच स्कोर के अपडेट जल्द ही जारी किए जाएंगे.........









