Ranchi में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ड्रग तस्कर
पुलिस ने मोटरसाईकिल से बाउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए तीनों तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें विक्रम नायक, महेश कुशवाहा उर्फ सनोज दांगी और अमर लकड़ा के नाम शामिल हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में नशा के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है इस बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां रांची एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए मनन विद्या स्कूल के पास से तीनों तस्कर को दबोच लिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मोटरसाईकिल से बाउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए तीनों तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें विक्रम नायक, महेश कुशवाहा उर्फ सनोज दांगी और अमर लकड़ा के नाम शामिल हैं. गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पुलिस ने 2920 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ के क्रम तस्करों ने बताया कि चतरा से ब्राउन शुगर लाने के बाद वे छोटे-छोटे पुड़िया में भरकर उसे 500-700 रुपया प्रति पुड़िया की दर से रामगढ़ और रांची के विभिन्न क्षेत्री में बिक्री करते हैं.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियो में सदर डीएसपी संजीव बेसरा, सदर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, सदर थाना पु.अ.नि. जमील अंसारी, सदर थाना पु.अ.नि. दीपक राणा, सदर थाना पु.अ.नि.निर्भय कुमार, सदर थाना स.अ.नि. श्रवण उरांव, हवालदार संदीप सिंह, आरक्षी ब्रजेश कुमार सिंह, आरक्षी नन्दकिशोर कोरवा, आरक्षी प्रभांशु कुमार ने नशा तस्करों को के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके पास से सिल्वर फॉल में लपेटा छोटे-छोटे 09 पुड़िया और प्लास्टिक के पाउच में 20.20 ग्राम ब्राउन शुगर, 02 इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, 3 स्मार्ट मोबाइल, एक पल्सर 220 मोटरसाईकिल, 2500 रुपए नकदी, 200 ग्राम का एक बाट बरामद किया.









