झारखंड की 3 बेटियों बढ़ाया देश का मान, भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में हुआ चयन
झारखंड की 3 प्रतिभावान बेटियों का चयन भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. ये तीनों खिलाड़ी आगामी 2026 में स्लोवेनिया में आयोजित होने वाली AFC अंडर-20 महिला एशियन कप के अभ्यास मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखेंगी.

Sports News: भारतीय फुटबॉल की टीम में लगातार अपना दम दिखा रही हैं इस बीच अब झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर से देश का मान बढ़ाया है. दरअसल, भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की तीन बेटियों का चयन हुआ है. जो आगामी वर्ष (2026) AFC अंडर-20 महिला एशियन कप के अभ्यास मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखेंगी.
स्लोवेनिया के लिए एक साथ उड़ान भरेंगी भारतीय टीम
बता दें, एशियन क्वालीफायर की तैयारी को लेकर AIFF (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) ने 20 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक स्लोवेनिया में विशेष प्रशिक्षण और फ्रेंडली मैच करने का ऐलान किया है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए झारखंड की नर्सरी से उभरती 3 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया है इनमें विकसित बड़ा (आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, इनडोर स्टेडियम, गुमला), बबीता कुमारी (जेएसएसपीएस, रांची) और निसिमा कुमारी (जेएसएसपीएस, रांची) के नाम शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी 16 अक्तूबर 2025 (गुरुवार) को ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई है यहां से भारतीय टीम एक साथ स्लोवेनिया के लिए उड़ान भरेंगी.
परिवार और राज्य की खेल जगत में उत्साह
भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की इन तीन बेटियों के चयन से उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के खेल जगह में उत्साह देखने को मिल रहा है. झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर, गुमला और रांची के खेल पदाधिकारी, फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा सहित खेल प्रेमियों ने इन तीनों खिलाड़ियों को और शुभकामनाएं दी है. अधिकारियों का कहना है कि झारखंड की बेटियां एक के बाद एक लगातार अपने प्रतिभा से राज्य को गर्व महसूस करा रही है आने वाले वक्त में भारतीय महिला फुटबॉल की टीम रीढ़ बनेगी.









