पुराने सर्किट हाउस से शराब की पेटियां गायब करने वाले गिरोह का मुखिया निकला स्पेशल ब्रांच का SPO ! जानें पूरा मामला
गिरिडीह के पुराने सर्किट हाउस में पिछले पांच सालों से जब्त शराब की पेटियां रखी गई थी जिसके चोरी होने की सूचना पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शशि कुमार राय सहित 3 लोगों को दबोच लिया.

Giridih: गिरिडीह के नगर थाना स्थित पुराने सर्किट हाउस से शराब की पेटियां चोरी करने मामले में गिरिडीह जिला उत्पाद विभाग ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरिडीह स्पेशल ब्रांच के एसपीओ को अन्य 2 लोगों के साथ अरेस्ट किया है ! गिरफ्तार स्पेशल ब्रांच के एसपीओ का नाम शशि कुमार राय है !
इधर, इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह और एसआई महेंद्र देवगम ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई के दौरान शराब की 2 हजार पेटियां जब्त की गई थी जिसे पुराने सर्किट हाउस में पिछले पांच सालों से स्टोर कर रखा गया था. लेकिन इसके चोरी होने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई और शशि कुमार राय सहित 3 लोगों को दबोचा गया.
खुद को स्पेशल ब्रांच का एसपीओ बताकर की चोरी
गिरफ्तार युवक शशि कुमार राय बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है जो खुद को गिरिडीह स्पेशल ब्रांच का एसपीओ बताकर पुराने सर्किट हाउस से जब्त शराब की पेटियां बाहर निकालकर बाजार में खपाने का काम कर रहा था. इस दौरान इसकी गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना इलाके से एक इंडिगो कार में अवैध शराब लोड करके तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की एक टीम ने सिहोडीह स्थित मां तारा ढाबा के समीप छापेमारी की.
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शशि कुमार राय को कार से दबोच लिया. जबकि दो अन्य सहयोगी बेंगाबाद निवासी पंकज यादव और मनोज मंडल बाइक पर सवार थे पुलिस को देख दोनों भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया. मौके में तीनों से पूछताछ के क्रम इस बात का खुलासा हुआ कि पुराने सर्किट हाउस से जब्त शराब की पेटियां चुराने वाले गिरोह का सरगना खुद को स्पेशल ब्रांच का एसपीओ बताने वाला शशि कुमार राय निकला.
स्पेशल ब्रांच के एसपीए पद से निकाल दिए गए थे शशि !
मौके पर टीम ने जब उसके कमरे को खंगाला तो उसके कमरे से 14 पेटी और शराब जब्त किया गया, रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शशि कुमार राय को कुछ महीने पहले ही गिरिडीह स्पेशल ब्रांच के एसपीओ पद से निकाल दिया गया था. वहीं, चोरी की वारदात को उसने इसी पद का फायदा उठा कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के निमियाघाट में पिछले पांच सालों से पहले दो हजार पेटी से लोड शराब के ट्रक को जब्त किया गया था, और इस जब्त पेटी को पुराने सर्किट हाउस में रखा गया. जिसकी चोरी इन तीनों ने किया था.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









