कोर्ट में पेशी के लिए हत्या आरोपी को लेकर पहुंची थी पुलिस, लेकिन गच्चा देकर होने लगा फरार
अंबेडकर चौक स्थित पंच मंदिर के पास आरोपी के पीछे पुलिस को भागते देख स्थानीय लोगों को समझ आ गया कि पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ा रही है फिर क्या था लोगों ने आरोपी को दोबच लिया.

Giridih: हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची. लेकिन वह पुलिस जवानों को चकमा देकर उनके चंगुल से भाग निकला. इस दौरान हैरान होकर पुलिस उसे देखते रह गई. आरोपी लोगों को धक्का-मुक्का देते हुए भागने लगा.
आरोपी को पकड़ने के लिए धनवार थाना के एसआई और पुलिस जवानों जवानों के पसीने छूट गए. हालांकि अंबेडकर चौक स्थित पंच मंदिर के पास आरोपी के पीछे पुलिस को भागते देख स्थानीय लोगों को समझ आ गया कि पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ा रही है फिर क्या था लोगों ने आरोपी को दोबच लिया. और उसे पुलिस के हवाले क दिया.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए. और कहा कि हत्या मामले के आरोपी को तगड़ी व्यवस्था के साथ कोर्ट में पेश करना चाहिए. बता दें,आरोपी के भागने के दौरान शहर के टावर चौक के पास अफरा तफरी का माहौल बन गया था.
जानकारी के लिए आपको बता दें, आरोपी का नाम बच्चू सिंह है जिसने धनवार के गरडीह गांव में एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हमला करके बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह अपने परिवार सहित फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया है जिसके बाद उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया जा रहा था. लेकिन वह पुलिस जवानों को चकमा देकर भागने लगा था.









