Ranchi में कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक ने की खुदकुशी, घर में फंदे से झूलकर की आत्महत्या !
राजधानी रांची के कांके थाना इलाके में फेमस कुप्पुस्वामी रेस्टोरें के संचालक शंकर नारायण ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Ranchi: राजधानी रांची में फेमस कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक शंकर नारायण नायर की संदेहास्पद मौत हो गई है. उनका शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला है बता दें यह घटना जिले के कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम इलाके की है जहां रेस्टोरेंट संचालक ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है.
सुबह नहीं खोला कमरे का दरवाजा, परिजनों ने...
बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से भारी कर्ज में डूबे हुए थे जिसके कारण वे डिप्रेशन में रह रहे थे परिजनों के मुताबिक, सुबह जब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने किसी तरह कमरे के भीतर झांककर देखा तो उन्होंने पाया कि शंकर नारायण फंदे से लटक रहे है जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा रिम्स
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कांके थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा. पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वे काफी समय से तनाव में रह रहे थे उनपर कर्ज का भारी दबाव था और इस वजह से वे मानसिक रुप से परेशान चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शंकर नारायण ने इसी वजह से यह कदम उठाया होगा. हालांकि अबतक इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.
डिप्रेशन में आकर इस घटना को दिया अंजाम- भाई
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, मृतक शंकर नारायण नायर मूल रुप से केरल के रहने वाले थे और रांची के कांके में कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट का संचालन करते हुए वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे, परिजनों ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से कम बोलते थे और हमेशा डिप्रेशन में दिखते थे मृतक के भाई वेलाईगन ने भी बताया कि उनके बड़े भाई ने डिप्रेशन की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है.
रिपोर्ट- कमल कुमार









