उत्तर-पश्चिमी हवा से झारखंड में बढ़ी हाड़ कंपाने वाली ठंड, अगले 5 दिनों तक इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
उत्तर-पश्चिमी हवाएं झारखंड में प्रवेश कर रही है जिसकी वजह से सुबह और शाम कनकनी बढ़ने लगी है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित राज्य के कुछ हिस्से (जिले) अब हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दरअसल, उत्तर-पश्चिमी हवाएं राज्य में प्रवेश कर रही है जिसकी वजह से सुबह और शाम कनकनी बढ़ने लगी है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.
उत्तर पश्चिमी हवा से बढ़ रही कनकनी
राज्य के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है साथ ही बताया है कि आगामी दिनों राज्य के उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य हिस्से में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. विभाग ने आगामी 22 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में आज सुबह घने कोहरे का चादर छाया रहा. जो धूप खिलने के बाद भी हल्की-हल्की नजर आई. कल शाम को भी सूरज के ढलने के पहले चारों तरफ कोहरे का असर दिखने को मिला. लगातार बढ़ रही ठंड ने राजधानी वासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
अगले वाले दिनों ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं
हालात ऐसे है कि धूप खिलने के बावजूद ठंड लोगों को परेशान कर रही है जिसके कारण लोग घरों से निकलने को कतरा रहे हैं. वहीं इस मौसम में छोटे बच्चे और बुजुर्गों को सर्दी, खांसी और सिर में दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण वे हेल्थ केयर के लिए डॉक्टर का चक्कर लगा रहे हैं. राज्य में कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक ठंड से कोई भी राहत मिलने की संभावना नहीं है.
बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की, तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. बता दें, रांची और आसपास के इलाकों में तापमान गिर गया है जिससे बेघरों को काफी पेशानी झेलनी पड़ रही है वे रातजगा करते हुए अलाव का सहारा ठंड से बचने के लिए ले रहे हैं. राजधानी रांची के अलावे लोहरदगा, गढ़वा और पलामू सहित कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हाड़ को कंपा देने वाली ठंड को महसूस किया गया.
धूप खिलने के बाद भी सताएगी ठंड
मौसम विभाग केंद्र, रांची ने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक यानी कि 19, 20, 21, 22 और 23 दिसंबर 2025 को न्यूनतम तापमान में कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है. ऐसे में धूप खिलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि रांची में आगामी 24 दिसंबर 2025 तक सुबह के वक्त हल्हे और मध्यम दर्जे का कोहरा छाएगा और इसके बाद आसमान साफ रहेगा.
इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके ठंड !
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे झारखंड में उत्तर-पश्चिमी दिशा से हवा आ रहा है जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. इसके प्रकोप से राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से (पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार) के साथ ही निकटवर्ती मध्य भाग के जिले (रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और बोकारो के अलावा लोहरदगा, कोडरमा और धनबाद) में कहीं-कहीं घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.







