BSF जवान की मां को गोलियों से कर दिया छलनी, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
गोपालगंज में एक महिला को अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूनकर मार डाला. परिजनों ने बताया कि गांव के ही दो लोगों ने कुछ दिनों पहले हुए जमीन विवाद के मामले में महिला को जान से मारने की धमकी दी थी. गोलीबारी के दौरान महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

NAXATRA CRIME DESK
गोपालगंज, बिहार: कानून व्यवस्ता की धज्जियां उड़ाते हुए गोपालगंज में अपराधियों ने एक 40 वर्षीय महिला को गोली से भूनकर बेरहमी से मार डाला. बता दें कि महिला का पुत्र ओमकार बीएसएफ का जवान है, जिसकी वर्तमान समय में तैनाती असम में है. वहीं महिला के पति मुन्ना यादव भी काम के सिलसिले में असम में ही रहते हैं, जिनसे निरंतर बातचीत भी नहीं हो पाती.

परिजनों व ग्रामिणों ने बताया कि गोलीकांड की अपराधियों द्वारा इस वारदात को जमीन विवाद के मामले में अंजाम दिया गया है. घटना गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित पांडेय समईल गांव की है. घटना रविवार रात की है, जिस वक्त महिला सावित्री देवी के साथ घर में उनकी बेटी चुलबुल मौजूद थी.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार 6 अपराधियों ने धर में धावा बोला, जिसमें से 2 ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरु कर दी. अपराधियों ने सविता देवी के सिर में एक और हाथ में चार गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में गोलीबारी की आवाज से अफरातफरी मच गई. परिजनों द्वारा संदेह के घेरे में गांव के ही रूदल चौधरी और उसका बेटा विवेक आए हैं. परिजनों द्वारा लगाए आरोप के अनुसार चुनाव से पहले दोनों ने सविता देवी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने हथुआ एसीपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी ने जांच के दौरान घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी हो रही है.
(रिपोर्ट - जमीरूल हक)









