जमीन विवाद ने लिया उग्र रूप, आवेश में आरोपी ने कर दी युवक की हत्या, फिर हो गया फरार
गिरिडीह में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. युवक किशोरी अग्रवाल के साथ आरोपी कमलेश सिंह की एक जमीन विवाद में ही इतनी मारपीट हो गई कि गंभीर रूप से घायल किशोरी की मौत हो गई. अब मामला पुलिस के हाथ में है, जो आगे की जांच में जुट गई है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के धनवार थाना इलाके के नकतीटांड में जमीन विवाद में हुए मारपीट के दौरान बुधवार की देर शाम 28 साल के कमलेश सिंह की मौत हो गयी. मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप प्रदीप राय पर लगा है. हत्या की पुष्टि एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने भी किया है. मृतक कमलेश सिंह हीरोडीह थाना इलाके के मानिकबाद गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश सिंह और माले नेता किशोरी अग्रवाल दोनों अपने प्लॉट पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान प्रदीप राय ने अपने आठ-दस लोगों के साथ निर्माणस्थल पर आते ही कमलेश सिंह और किशोरी अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसमें किशोरी अग्रवाल और कमलेश सिंह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें कमलेश सिंह की मौत हो गईं.
इधर मृतक के पिता मुंशी सिंह ने प्रदीप राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ आरोपी की दोस्ती थी. बुधवार को प्रदीप उनके घर आया, और उनके बेटे को साथ लेकर चला गया. वही देर शाम को सूचना मिली कि उनके बेटे कमलेश की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी द्वारा उक्त जमीन पर चल रहे चारदीवारी के निर्माण कार्य पर अड़ंगा डाला गया, साथ ही आरोपी प्रदीप के द्वारा उस जमीन पर दावा भी किया जाने लगा. बात फिर इतनी बढ़ गई कि आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने पर गंभीर रूप से घायल कमलेश सिंह ने अस्पताल ले जाने के पश्चात दम तोड़ दिया.
स्थानीय पुलिस ने मामला अपने हाथ में ले लिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









