सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर रांची पहुंची झारखंड क्रिकेट की टीम, बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत
झारखंड स्टेट क्रिकेट की पूरी टीम अपने कप्तान ईशान किशन के साथ पुणे से रांची लौट गई है. बता दें, टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को हराया है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट की पूरी टीम अपने कप्तान ईशान किशन के साथ पुणे से रांची लौट गई है. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का ढोल नगाड़े के साथ के भव्य स्वागत किया गया. रांची लौटने के बाद पूरी टीम कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में CM हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.

टूर्नामेंट में पहली बार झारखंड टीम ने हासिल की जीत
बता दें, झारखंड स्टेट क्रिकेट की टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत हासिल की है वहीं, इस शानदार जीत के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम को 2 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे. 
बता दें, गुरुवार (18 दिसंबर 2025) को पुणे में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में झारखंड स्टेट क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को हरा दिया है. झारखंड ने 69 रनों से हरियाणा को पराजित कर पहली बार इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट की चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है.
भारत की प्रमुख घरेलू T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है यह
बता दें, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत की प्रमुख घरेलू T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आयोजन होता है. इस टूर्नामेंट का नाम भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली के नाम पर रखा गया है. जिसमें देश की सभी प्रमुख राज्य और क्षेत्रीय टीमें भाग लेती हैं.
इस टूर्नामेंट के जरिए BCCI देश के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच प्रदान करती है. आपको बता दें, IPL और भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट के जरिए चयनकर्ताओं की नजर में आए हैं. वहीं, झारखंड टीम की यह पहली खिताबी जीत राज्य क्रिकेट के बढ़ते कदम को दर्शाती है.









