16 अक्टूबर की जगह आज होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
हेमंत कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. रांची के प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 3 बजे से सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

NAXATRA NEWS
RANCHI:हेमंत कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. रांची के प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 3 बजे से सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
बता दें कि 16 अक्टूबर को होनी वाली यह बैठक आज की जा रही है. इस बैठक में सारंडा वन्य अभयारण्य (सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी) के गठन के लिए बनाए गए मंत्रियों का समूह अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. रिपोर्ट पर चर्चा के बाद सरकार सारंडा को वन्य अभयारण्य घोषित कर सकती है. कैबिनेट में नगर निकाय चुनाव के संबंध में भी प्रस्ताव आने की संभावना है.
पिछड़ा वर्ग आयोग ने 'ट्रिपल टेस्ट' की रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी है. राज्य चुनाव आयोग में आयुक्त की नियुक्ति भी हो गई है, लेकिन कैबिनेट द्वारा अधिसूचना जारी होने तक राज्य चुनाव आयोग निकाय चुनाव पर कोई निर्णय नहीं ले सकता.
इसके अलावा, साहिबगंज में गंगा नदी में डॉल्फिन सेंचुरी बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है.









