तेज रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में दो दोस्त की मौत, बाइक और स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

NAXATRA NEWS
Bhojpur accident: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेंदूनी मोड़ के समीप तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया.
मृतकों की पहचान राजा कुमार (24 वर्ष), पिता छोटक राम, निवासी खपटहां गांव, वार्ड संख्या 5, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान रोहित कुमार (25 वर्ष), पिता विनोद साह, निवासी गहबर टोला, पीरो थाना क्षेत्र के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे और किसी काम से एक साथ बाइक पर निकले थे.
वहीं हादसे के बाद करीब दो घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना से दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.









