NEET छात्रा मौत मामला: परिजनों को डीजीपी ने सम्राट चौधरी से मिलने भेजा, पुलिस पर पैसे खाने के लग रहे गंभीर आरोप
डीजीपी से परिजनों ने मुलाकात की. इसके बाद उन्हें डीजीपी द्वारा सम्राट चौधरी से मिलने भेज दिया गया. इस पर मृतका की मां का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पुलिसिया तंत्र पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया.

Bihar (Patna): पटना के शंभू गर्ल्स होस्टल में हुई NEET छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ लिया है. मृतका की मां ने पुलिस पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. दरअसल पटना के डीजीपी ने छात्रा के परिजनों को मिलने के लिए बुलाया था. मुलाकात के बाद जब परिजन डीजीपी कार्यालय से बाहर आए, तो मृतका की मां के भीतर का गुबार फूट पड़ा. बेटी की मौत से आहत मां का धैर्य जवाब दे गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी बिके हुए हैं. उन्हें सिर्फ अपनी बेटी के कातिलों का सजा दिलाकर बेटी को न्याय दिलाना है.
मुख्यालय से सम्राट चौधरी के आवास तक का चक्कर
शंभू गर्ल्स हॉस्टल केस में न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार आज सुबह राज्य के डीजीपी विनय कुमार से मिलने पहुंचा था. परिजनों को उम्मीद थी कि पुलिस मुख्यालय से तत्काल कोई बड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन, वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मिलने का निर्देश देकर आगे भेज दिया.
"पुलिस ने पैसे खा लिए हैं" - मां का फूटा गुस्सा
अधिकारियों द्वारा एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भेजे जाने से मृतका की मां बुरी तरह आक्रोशित हो गईं. उन्होंने रोते हुए मीडिया के सामने चिल्लाकर कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपियों से मोटी रकम ले ली है, जिसके कारण मुख्य गुनहगारों पर हाथ नहीं डाला जा रहा है.
सम्राट चौधरी के घर पर क्या हुई बातचीत
डीजीपी मुख्यालय के व्यवहार से निराश होकर पूरा परिवार गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर पहुंचा. परिजनों ने मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि हॉस्टल के भीतर उनकी बेटी की हत्या की गई है, लेकिन साक्ष्यों को मिटाया जा रहा है. उन्होंने सम्राट चौधरी से अपील की कि वे स्वयं हस्तक्षेप करें क्योंकि पुलिस की नियत अब संदिग्ध लग रही है.
आत्महत्या का रूप देने का किया जा रहा प्रयास
परिजनों ने सम्राट चौधरी से मांग की है कि उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है. मृतका के परिजनों ने मामले में हाई-प्रोफाइल नाम शामिल होने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.
पुलिसिया तंत्र पर उठते गंभीर सवाल
राजधानी के एक नामी गर्ल्स हॉस्टल में हुई इस मौत ने पटना पुलिस की सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है. पीड़ित परिवार का सरेआम यह कहना कि 'पुलिस ने पैसे ले लिए हैं', महकमे की छवि पर गहरा दाग लगा रहा है. अब सबकी नजरें सम्राट चौधरी के निर्देश और पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.









