Loading...
अपराधियों ने घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, नकदी समेत 5 लाख के जेवर की हुई चोरी
गिरिडीह में चोरों का आतंक जारी है. दिनदहाड़े चोर बंद घर को अपना निशाना बना रहे है. चोरों ने आधी रात एक मकान का दरवाजा तोड़ा और जेवरात सहित करीब 5 लाख रुपए की चोरी की.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 06 Jan 2026, 05:37 am (IST)
1 MIN READ

Giridih: गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के बड़की सरिया में पिछले रात को 2 बजे बड़की सरिया निवासी विशेश्वर पासवान के घर रात में चोरी हो गया. गृहिणी रेखा देवी ने बताया कि रात में हम सभी अपने-अपने घर में सोए थे. सुबह जब उठे तो सबों का दरवाजा बाहर से बंद था.
इस दौरान बाहर से खुलवाया गया. तब पता चला कि की जिस बक्से में दो बहुओं के श्रृंगार रखा हुआ था वो गायब है. जिसमें एक लाख रुपए भी था जो सब चोरी हो गया. इन्होंने बताया कि सोने जेवरात मिलाकर लगभग 5 लाख की चोरी हुआ है.
बीजेपी नेता हेमलाल मंडल ने कहा कि थाना से महज 500 मीटर में चोरी हो जाता है ये दुर्भाग्य है प्रशासन चोरी का अंजाम देने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार करें. साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ा दें, ताकि आने वाले समय में चोरी के घटने को रोका जा सकें.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









