दुमका के प्रतिष्ठित व्यवसायी नवीन पटवारी के आवास पर ACB का छापा
दुमका जिले में ईडी के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी की है. मामले में छापेमारी टीम के अधिकारियों ने अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Jharkhand (Dumka): ED (प्रवर्तन निदेशालय) के बाद दुमका में अब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दबिश दी है. दरअसल, आज मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को एसीबी की टीम ने शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के आवास पर छापेमारी की. आपको बता दें, टीम ने बीके इंटरप्राइजेज के मालिक नवीन पटवारी के आवास और प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. एसीबी की टीम सुबह साढ़े सात बजे से नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी.
एसीबी द्वारा जिस आवास पर छापेमारी की गई. उसमें नवीन के अलावे दो दो अन्य भाई भी रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवीन पटवारी अपने भाई सचिन पटवारी और विक्की पटवारी के साथ कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं, जिनमें जमीन की खरीद-फरोख्त भी शामिल हैं.
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हज़ारीबाग के वन क्षेत्र की ज़मीन बेचने के आरोपी अमित अग्रवाल, सचिन पटवारी के जीजा हैं. आशंका जताई जा रही है कि इसी मामले की कड़ियों पर कार्रवाई के तहत यह छापेमारी की गई है. हालांकि, ACB अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है टीम का कहना है कि मीडिया ब्रीफिंग उनके उच्च अधिकारी उचित समय पर करेंगे.
रिपोर्ट- विजय तिवारी









