अपहरण कांड का फरार अपराधी निकला करोड़ों का साइबर अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
लीलाधर मंडल पर घोसको गांव के रहने वाले कुलदीप मंडल के अपहरण के आरोप में केस दर्ज है. लीलाधर मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप मंडल का अपहरण किया और उसके बाद कुलदीप के परिजनो से फिरौती की मांग की थी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह जिले में अपहरण कांड मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार अपराधी को दबोच लिया है. अपराधी लीलाधर मंडल को आहिल्यापुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अरेस्ट किया है. वह जामताड़ा के करमातांड़ थाना इलाके स्थित पारडोल गांव का रहने वाला है.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लीलाधर मंडल पर घोसको गांव के रहने वाले कुलदीप मंडल के अपहरण के आरोप में केस दर्ज है. लीलाधर मंडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलदीप मंडल का अपहरण किया और उसके बाद कुलदीप के परिजनो से फिरौती की मांग की थी. यह पूरा मामला अगस्त महीने का है. हालांकि लीलाधर मंडल को जैसे ही पुलिस दबिश की भनक लगी वह अपने साथियों के साथ कुलदीप को छोड़ मौके से फरार हो गए.
वहीं इस संबंध में पुलिस सूत्र बता रहे है कि लीलाधर मंडल के खिलाफ गिरिडीह के साइबर थाना में केस दर्ज होने की भी बात सामने आ रही है. लीलाधर मंडल एक शातिर साइबर अपराधी भी है जिसने करोड़ों की ठगी की है. ज़ब पुलिस उसके घर कार्रवाई करने गई तो देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पड़ोसी जिला धनबाद मे भी केस दर्ज है. और धनबाद पुलिस इसे रिमांड पर ले सकती है.









