गिरिडीह के व्हिट्टी बाजार में दो समुदाय के बीच पथराव, लोगों ने पुलिस पर भी फेंका पत्थर !
डीएसपी नीरज सिंह के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मोर्चा संभाला. इसके बाद हालात समान्य हुआ.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: गिरिडीह में दो समुदाय के बीच जमकर रोड़े बाजी हुआ. इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने नगर थाना पुलिस के जवानों पर भी पथराव किया. नगर थाना पुलिस दूसरे समुदाय द्वारा अपने ऊपर किए गए पथराव से इनकार कर रही है. हालांकि पथराव में किसी जवान को कुछ हुआ नहीं. लेकिन जब नगर थाना पुलिस हालात को संभाल नहीं पाई. तो डीएसपी नीरज सिंह के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मोर्चा संभाला. इसके बाद हालात समान्य हुआ. जबकि दोनों समुदाय के बीच हुए पथराव में दोनों समुदाय के पांच युवक जख़्मी हो गए. जिसमें शहर के व्हिट्टी बाजार का 15 साल का किशोर कुणाल, छोटू दास के साथ एक अन्य युवक शामिल है. वहीं दूसरे दूसरे समुदाय से व्हिट्टी बाजार का युवक मोहम्मद तोशिफ और मुशाहिद राईन शामिल है.
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात नगर थाना से सटे व्हिट्टी बाजार में हरिजन टोला का किशोर कुणाल लट्ट घुमा रहा था. इसी दौरान दूसरे समुदाय का एक दूसरा किशोर द्वारा लट्ट घुमाने को लेकर आपस में किसी बात पर उलझ पड़े. और मामला इसी में बढ़ा, और दो समुदाय का रंग ले लिया. पलभर में ही दोनों समुदाय के बीच पथराव होना शुरू हो गया. इस दौरान जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले को शांत कराते हुए दोनों समुदाय के लोगों को जब भगाते हुए व्हिट्टी बाजार के हटिया मैदान में घुसी, तो वहां पहले से कुरैसी मुहल्ला के कुछ युवको का जमावडा लगा था. लिहाजा, ज़ब उन युवको को भगाया गया, तो कुरैशी मुहल्ला के युवको द्वारा ही पुलिस पर पथराव किए जाने कि बात कही गई.
हालात बेकाबू होते देख एसपी के निर्देश पर डीएसपी नीरज सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी और पचम्बा थाना प्रभारी भी पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर आसामजिक तत्वों को भगाया. वहीं देर रात ही जख़्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता विभाकर पांडेय भी नगर थाना पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि व्हिट्टी बाजार कुंजड़ा मुहल्ला के कुछ युवक हरिजन मुहल्ले के लोगों के घर घुस कर बदमाशी किए है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.









