पलामू में 80 करोड़ की कीमत का सांप का जहर बरामद ! 3 तस्कर गिरफ्तार, हिरासत में 7 लोग
पलामू में बड़ी कार्रवाई करते हुए वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और पलामू टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने करोड़ों रुपए का सांप का जहर बरामद किया है जिसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने की तैयारी चल रही थी. टीम ने मामले में 3 लोगों को दबोचा है जबकि 7 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

Palamu: वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी करोड़ों रुपए का सांप का जहर बरामद किया है जिसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भेजनी की तैयारी चल रही थी. टीम ने करीब एक किलो 200 ग्राम सांप का जहर बरामद किया है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सांपों के जहर को स्थानीय स्तर पर इकट्ठा किया गया था और इसे इंटरनेशनल मार्केट में भेजने की तैयारी थी. मामले में वन विभाग की टीम ने 3 तस्करों को दबोचा है जबकि 7 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही इनके पास से पैंगोलिन का शल्क भी बरामद किया है. जिसकी बाजार कीमत 15 लाख रुपए से अधिक है.
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और पलामू टाइगर रिजर्व की टीम ने बिहार के औरंगाबाद स्थित देव के रहने वाले मोहम्मद सिराज, मोहम्मद मिराज और पलामू जिले के हरिहरगंज के कौवाखोह के रहने वाले राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आपको बता दें, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं पलामू टाइगर रिजर्व की एक संयुक्त टीम इस नेटवर्क के खिलाफ पिछले तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार सभी तस्करों को 3 दिन पहले ही दबोचा गया है. जिसके बाद मामले में बड़ा खुलासा किया गया.
इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक प्रजेशकान्त जेना ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. और पलामू जिले से जहर कहां-कहां सप्लाई होता था. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू में सांप के जहर का कारोबार हो धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई.
प्रजेशकान्त जेना ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व की टीम की ओर से एक महीने पहले ही बाघ और अन्य वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी एवं उनके पास से कई हथियार एवं अन्य सामग्री को भी बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि पूरे नेटवर्क के खिलाफ अभियान जारी है. करोड़ों का जहर बरामद हुआ है. यह जहर स्थानीय स्तर पर इकट्ठा किया गया है फिलहाल इस मामले में जिले के कई इलाकों छापेमारी चल रही है.
रिपोर्ट- संजीत शर्मा









