ऑनलाइन गेम के नाम पर ठग लिए सात लाख.. बेसकीमती आभूषणों सहित हुए फरार
ऑनलाइन गेम के जरिए लाखों का फायदा देने के नाम पर चार युवकों ने गिरिडीह के निकेतन पांडे को अपने झांसे में लेकर करीब सात लाख रुपयों सहित घर के बासकीमती जवाहरातों की भी ठगी कर ली. बाद में बस कह दिया कि गेम में लगे सारे पैसे वे हार गए.

गिरिडीह:बीकेएस प्ले में निवेश कर लाखों के फायदे का सपना दिखाकर कुछ युवकों द्वारा लाखों रुपयों की ठगी कर ली गई. बीकेएस प्ले एक ऑनलाइन गेम है. चार दोस्तों के गिरोह द्वारा गिरिडीह के एक युवक कृष्णा पाण्डे के पुत्र निकेतन पांडे को झांसे में लिया गया.
लाखों के फायदे का सपना दिखाकर ठग लिए गए लोखों रकम
कृष्णा पांडे ने थाने में दर्ज की शिकायत में उक्त धांधली की जानकारी दी. बताया कि उनके बेटे निकेतन पांडे से सोनू साव, मोनू साव, राकेश साव और सुकान्त साव नामक युवकों द्वारा पहले उनसे तीन लाख नगद उसके बाद दो लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया गया. लाखों की कमाई करने का सपना दिखाकर उनसे लाखों रुपये के साथ ही उन्हें झांसे में लेकर उनकी रॉयल एनफील्ड बाइक भी ले ली.
गिरोह की आभूषणों पर भी थी नजर
उन्होंने पुलीस को दी जानकारी में बताया कि नगद व ऑनलाइन पैसों के साथ अपनी बातों में लेकर घर के कुछ अन्य उपकरण जैसे - आभूषण और कुछ महंगे विद्युत उपकरण भी ले लिए. पैसे ठगने के कुछ दिनों बाद युवकों ने पैसे देने से ये कहकर इनकार कर दिया कि वे सारे पैसे हार चुके हैं.
उक्त घटना गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के पचम्बा हाई स्कूल के पास की बताई गई है. इसके बाद चारों युवकों के खिलाफ कृष्णा पांडेय ने पचम्बा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.









