रिश्ते हुए शर्मसार : बुजुर्ग महिला के साथ कलयुगी बेटे ने की दरिंदगी
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे पर गंभीर कृत्य का आरोप लगाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे ज्ञानप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Heinous Crime (Bihar): पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे ज्ञानप्रकाश पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पवित्र मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
घटना उस समय हुई जब आरोपी बेटे के कहने पर महिला अपने दिवंगत पति की समाधि पर दिया रखने गई थी. आरोप है कि इसी दौरान उसने दरिंदगी को अंजाम दिया, महिला बेहद आहत और भयभीत हो गई. घर लौटने के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर थाना बरखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा बरखेड़ा थाना में - FIR संख्या 0426 - 21 नवंबर 2025 को, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 173, 2023 - धारा 64(2)(f) - के अंतर्गत दर्ज की गई है. बरखेड़ा पुलिस के अनुसार, महिला का बयान दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है. पुलिस मेडिकल औपचारिकताओं और साक्ष्य एकत्र करने की तैयारी में जुटी है, ताकि मामले को ठोस आधार पर आगे बढ़ाया जा सके.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में मानवता और पारिवारिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
(रिपोर्ट - राजेश गुप्ता)









