बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग ! 3 लोगों को लगी गोली, स्थिति गंभीर
बेगूसराय में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है.

Bihar (Begusarai): बेगुसराय में जमीनी विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से गोलियां भी चली. जिसकी चपेट में आने से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
बता दें, यह पूरा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के खरहट गांव का है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग की. घटना में घायल हुए लोगों में कुमोद कुमार, शीला देवी और बादल कुमार शामिल हैं. तीनों को गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. घायल कुमोद कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि वे अपने घर का निर्माण कर रहे थे तभी शिशिर यादव और उसके लोग पहुंचे और मारपीट करते हुए उनपर फायरिंग कर दी. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि कुमोद कुमार जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर घर बना रहा था और विरोध करने पर उनके बेटे बादल को गोली लगी. फायरिंग की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
वहीं इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, आपस में गोलीबारी करने वाले दोनों पक्ष के लोग रिश्तेदार है. जमीनी विवाद में उनका चचेरे भाई के साथ विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक पहुंच गया.
रिपोर्ट- बबलू









