RANCHI: ब्राउन शुगर तस्करी का नया चेहरा: महिलाओं की बढ़ती एंट्री से पुलिस की चुनौती बढ़ी
रांची में ब्राउन शुगर तस्करी का नेटवर्क तेजी से बदल रहा है. पिछले दो वर्षों में कई महिला ड्रग पैडलर गिरफ्तार हुई हैं, जिससे पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है. कानून की कमजोरी और कम सजा के कारण महिलाएं बार-बार इस धंधे में लौट रही हैं.

JHARKHAND (RANCHI): राजधानी रांची में ब्राउन शुगर के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस पिछले एक वर्ष से लगातार अभियान चला रही है. बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाली प्रवृत्ति सामने आई है - ड्रग्स तस्करी के इस खतरनाक नेटवर्क में अब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी तेजी से बढ़ रही है. पहले जहां महिलाएं केवल डिस्ट्रीब्यूशन तक सीमित रहती थीं, वहीं अब वे सीधे तस्करी और सप्लाई की मुख्य कड़ी बनती जा रही हैं.

तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 2023 में पंडरा इलाके से मां-बेटी को 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा दो साल पूर्व मशहूर मॉडल ज्योति भारद्वाज को भी ड्रग तस्करी के केस में पकड़ा गया था. पिछले दो वर्षों में पुलिस ने रिजवाना ताज, शांति देवी सहित एक दर्जन से अधिक महिला ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया है.
हाल ही में 5 नवंबर 2025 को सेजल खान और मुस्कान को, वहीं 24 नवंबर को बेबी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया - जो इससे पहले भी तीन बार पकड़ी जा चुकी थी. बीआईटी ओपी क्षेत्र से उर्मिला देवी की गिरफ्तारी और एटीएस की कार्रवाई में सुनीता देवी का पकड़ा जाना भी इस बढ़ते नेटवर्क का उदाहरण है.
सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर मानते हैं कि ड्रग माफिया पुलिस से बचने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि महिलाएं आसानी से संदेह से बच जाती हैं. हालांकि पुलिस लगातार इन पर पैनी नजर रखकर कार्रवाई कर रही है.
कड़े कानूनों की कमी और कम सजा की वजह से महिलाएं बार-बार इस धंधे में लौट रही हैं, जो रांची पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.









