Ranchi: बेड़ो गैंग रेप मामले का पुलिस ने किया भंडाफोड़ ! एक महिला सहित 5 लोग गिरफ्तार
राजधानी रांची बेड़ो इलाके में अक्टूबर महीने में फर्जी गैंगरेप का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बता दें, महिला ने जमीन कारोबारी के कहने पर इस वारदात को साजिशों के तहत अंजाम दिया था. इसके लिए उसने पैसे लिए और 5 युवकों के खिलाफ थाने में गैंगरेप का केस दर्ज करवाया.

Ranchi: रांची के बेड़ो में हुए गैंग रेप मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बता दें, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता साबिर खान को भी दबोचा है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने जमीन कारोबारी के कहने इस वारदात को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया था. उसने बेड़ो थाना में कारोबारी के कहने पर उससे पैसे लेकर 5 युवकों के खिलाफ फर्जी सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. गिरफ्तार आरोपियों में नसीहा खातून, साबिर खान, मो नसीम, इम्तियाज आलम, विक्की खान के नाम शामिल हैं.
आरोपियों से रंगदारी मांग रही थी महिला
मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि महिला द्वारा बेड़ो में सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई गई थी जिसे बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस महिला द्वारा बताए गए घटनास्थल की जांच की गई जहां न तो प्राथमिकी अभियुक्तों का मोबाइल लोकेशन मिला और ना ही उन सबके खिलाफ कोई सबूत. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला को ही हिरासत में लिया और मामले में उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की. जिसके बाद महिला ने पूरी घटना का खुलासा किया. उसने 50 हजार रुपया लेकर बेड़ों थाना में फर्जी रेप केस दर्ज करवाया था. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि प्राथमिकी अभियुक्तों से केस उठाने के एवज में महिला उनसे मोटी रकम की डिमांड कर रही थी.
महिला ने बारी-बारी से दुष्कर्म करने का लगाया था आरोप
बता दें, आरोपी महिला ने अक्टूबर महीने में बेड़ो थाना पहुंचकर बालसोरगा के रहने वाले वकार अहमद, इजहार आलम, रागिब अकरम, मुद्दबिर परवेज और सद्दाम अंसारी के खिलाफ गैंग रेप करने का केस दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे जबरन अपने साथ बेड़ो इलाके ले जाकर उन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और मामले में सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी साबिर खान जमीन कारोबारी है और वह बालसोरगा सहित आसपास के इलाकों में अपनी दबंगई दिखाता था वह अपने निजी बॉडीगार्ड के माध्यम से लोगों को डरा-धमकाकर उनके जमीनों पर कब्जा करने का काम भी करता था, साबिर खान के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट सहित कई केस दर्ज है और वह कई बार जेल की सजा भी काट चुका है.
पीड़ित ने मामले में डीजीपी से की थी शिकायत
वहीं पीड़ित मुदबिर और सद्दाम अंसारी के साथ साबिर की जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा था, इस संबंध में मुदबिर ने डीजीपी से कुछ दिन पहले ही शिकायत की थी और बताया था कि उनका साबिर खान के साथ जमीन विवाद चल रहा है. और साबिर ने उनकी जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया है और अपने बॉडीगार्ड के जरिए इलाके के लोगों को दबगंई से डराता और धमकाता है.









