Ranchi: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 लोग
जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ मंगल मुंडा का विवाद चल रहा था इस मामले में सोमवार रात को फिर से विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने मंगल मुंडा पर लाठी-डंडे से हमला किया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में एक बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. यह पूरा मामला जिले के नामकुम थाना इलाके स्थित हाहाप पंचायत के हाहाप गांव का है जहां सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की निर्मता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक बुजुर्ग का नाम मंगल मुंडा है.
इधर, इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ मंगल मुंडा का विवाद चल रहा था इस मामले में सोमवार रात को फिर से विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने मंगल मुंडा पर लाठी-डंडे से हमला किया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद मंगल मुंडा को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.









