तिरंगे संग मुस्कुराई प्रतिका रावल, छलके आंसू : व्हीलचेयर पर मनाया भारत की विश्व कप जीत का जश्न
2025 महिला विश्व कप के फाइनल से पहले चोटिल हुईं भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने ट्रॉफी जीतने के बाद व्हीलचेयर पर तिरंगा ओढ़कर मैदान में प्रवेश किया. उनकी आंखों में आंसू थे, पर चेहरा गर्व से दमक रहा था. उनकी जज्बे भरी मुस्कान ने पूरे देश को भावुक कर दिया.

Naxatra Sports Desk
2025 महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की युवा ओपनर प्रतिका रावल टूर्नामेंट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहीं. उन्होंने छह पारियों में 308 रन बनाए ; एक शतक और एक अर्धशतक के साथ. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने सीमा रेखा के पास गेंद बचाने की कोशिश में अपने टखने को गंभीर रूप से मोड़ लिया.

बारिश से गीले आउटफील्ड पर यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और बाद में डॉक्टरों ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. भारत ने उनके बिना ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.

फाइनल के बाद जब टीम ने ट्रॉफी उठाई, तब प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर बैठी, तिरंगे में लिपटी हुई मैदान में उतरीं. उनके आने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम की सभी खिलाड़ी रो पड़ीं. रावल ने कहा, “मैदान पर न उतर पाना दुखद था, लेकिन यह जीत हम सबकी है - यही मेरा सपना था.”

उनका शांत स्वभाव, टीम के प्रति समर्पण और संघर्ष की भावना ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को ऊर्जा दी. स्मृति मंधाना के साथ उनकी 212 रनों की साझेदारी अब भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का अहम हिस्सा बन चुकी है.
चोट के बावजूद रावल का मुस्कुराते हुए जश्न मनाना यह संदेश देता है कि सच्चा खिलाड़ी वह नहीं जो हमेशा मैदान पर रहे, बल्कि वह जो टीम की हर जीत में दिल से शामिल रहे.









