तीन लाख रुपए की लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक पिस्टल सहित कई सामानों के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मामले में छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की और 5 लोगों को धर-दबोचा.

Naxatra News Hindi
Chandil:सरायकेला खरसावां के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बीते 29 सितंबर को 3 लाख रुपए के लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है इस दौरान उनके पास से पुलिस ने 1 लाख 19 हजार रुपए नकदी, एक पिस्टल, 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप और मोटरसाइकिल बरामद किया है.
लूटकांड का शिकार हुए ईचागढ़ थाना के आगरिया ग्राम निवासी फाल्गुन गोप ने बताया कि वह अपने साथी के साथ जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और उनसे 3 लाख रुपए लूटकर मौके से वे फरार हो गए.
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मामले में छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की और 5 लोगों को धर-दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार महतो, कमलेश महतो, ज्योतिर्लाल महतो, राजेश दास और राजेश नाम शामिल हैं.
मामले में जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है. कुछ अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वही इस लूटकांड मामले को लेकर ईचागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और संयुक्त कार्रवाई से बड़ी लूटकांड का खुलासा संभव हो पाया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.









