रिटायर्ड बैंककर्मी से 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने वाले एक और साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
रिटायर्ड बैंक कर्मी से 16 लाख 92 हजार रुपए की ठगी मामले में चाईबासा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक और साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand (Chaibasa) : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में रिटायर्ड बैंक कर्मी से 16 लाख 92 हजार रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक और साइबर अपराधी को दबोचा है. बता दें, गिरफ्तार साइबर अपराधी ने जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर एक रिटायर्ड बैंक कर्मी से 16 लाख 92 हजार रुपए की ठगी की थी.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान इकबाल अहमद के रुप में हुई है जो पाकुड़ जिला का रहने वाला है. पूछताछ के क्रम आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है. साथ ही मामले में कई अन्य साइबर अपराधियों के संलिप्तता का खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए इससे पहले पुलिस ने मो. सकीर अंसारी नामक साइबर अपराधी को अरेस्ट किया था उसने भी पुलिस की पूछताछ में बैंक कर्मी से ठगी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.
जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर की थी ठगी- सदर SDPO
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चाईबासा सदर एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि यह पूरा मामला 13 नवंबर 2025 का है जहां अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी परमेश्वर पूर्ति को उनका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर 16 लाख 92 हजार रुपए की ठगी की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन किया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर साइबर अपराधी सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए पाकुड़ जिला के रहने वाले मो. इकबाल (पिता- मो. अहमद) को गिरफ्तार किया गया. इनके पास सा पुलिस ने 1 एंड्रॉयड फोन और 10 जियो का सिमकार्ड बरामद किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच-अनुसंधान जारी है.









