गिरिडीह में जमुआ गोलीकांड और बमबाजी मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक को दबोचा, मुख्य आरोपी अब भी फरार
जमुआ गोलीकांड और बमबाजी मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक को दबोचा है. युवक पचम्बा थाना इलाके का रहने वाला है और वह जमुआ गोलीकांड और बमबाजी मामले में संलिप्त था. वहीं मामले के मुख्य आरोपी अब भी फरार है.

Giridih: गिरिडीह के जमुआ गोलीकांड और बमबाजी की घटना लगातार तूल पकड़ रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 285/25 दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि मामले में जमुआ, मुफ्फसिल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं देर रात पुलिस ने रियान नामक एक अन्य युवक को भी पकड़ लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देर रात पकड़ाया युवक पचम्बा थाना इलाके का रहने वाला है और वह जमुआ गोलीकांड और बमबाजी की घटना में शामिल था. जबकि मामले का मुख्य आरोपी सन्नी रयाण और विशाल मंडल अब भी फरार है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, सन्नी का अंतिम लोकेशन कोलकाता बताया जा रहा है लेकिन विशाल मंडल का लोकेशन का अबतक पता नहीं चल सका है. जमुआ थाना पुलिस ने एसआई वेदप्रकाश के फर्द बयान पर दोनों जमीन माफियाओं के बाद पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उसमें राजा खोरा, पप्पू अंसारी, मोहम्मद ताजुद्दीन, मोहम्मद नजिश, मोहम्मद अख़लाक़, मोहम्मद सोनू, छोटू, मोहसिन आलम, सब्बिर, नौशाद रेन, सब्बीर रेन, ताज़ हुसैन, सन्नी राजा, जावेद अंसारी, शेरून रेन, साहबाज, हसनैन रेन शामिल है.
बताया जाता है कि जमीन माफिया गिरोह का अंचल और रजिस्ट्री कार्यालय में तालमेल है जिससे किसी भी जमीन का फर्जी कागजात बनाने में उन्हें आसान पड़ता था. जमुआ गोलीकांड और गोलीबारी की घटना के बाद गिरिडीह के दोनों थाना के पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि शातिर गिरोह के सदस्य के दोनों शातिर कुख्यात जमीन माफिया के बारे पुलिस को जानकारी है बावजूद पुलिस उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई क्यों नहीं कर रही.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









