Ranchi में जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 8 महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश
मृतक जमीन कारोबारी की पहचान रवि के रुप में की गई है. वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा पिछले 8 महीन पहले ही साजिश रची गई थी. और इसी साजिश के तहत बीती देर रात अपराधियों ने रातू के झखराटांड में गोली मारकर रवि की हत्या कर दी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची के रातू थाना इलाके स्थित झखराटांड में जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 6 अपराधियों को धर-दबोचा है. इन अपराधियों ने रविवार (7 सितंबर 2025) की देर रात जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बता दें, मृतक जमीन कारोबारी की पहचान रवि साहू के रुप में की गई है. जो हजारीबाग जिले के केरेडारी के रहने वाले थे. वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा पिछले 8 महीन पहले ही साजिश रची गई थी. और इसी साजिश के तहत बीती देर रात अपराधियों ने रातू के झखराटांड में गोली मारकर रवि की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने अपमान का बदला लेने के लिए जमीन कारोबारी की हत्या की है.
इससे पहले अपराधियों द्वारा बीती देर रात घटना को अंजाम देने के बाद इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. मौके पर रातु थाना पुलिस पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान करने और हत्या के कारणों को जुटाने की कोशिश में लगी रही. जिसके बाद मामले में पुलिस ने 6 लोगों को दबोच लिया.
मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य साजिशकर्ता कुणाल कुमार, साजिश में शामिल बबलू गोप और लालमोहन कुमार, तीन शूटर- श्रीचंद प्रजापति, इमरोज अंसारी, विजय महतो शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए है.
जानें क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार यानी 7 सितंबर 2025 की देर रात जमीन कारोबारी रवि साहू सहित कुछ लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों मौके पर आ धमके और उन्होंने उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में रवि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजबलाभ नाम का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकलें.









