Ranchi में चोरी की 15 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा
रांची में बैखोफ अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है रांची के जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी की 15 मोटरसाइकिल जब्त की है और 5 लोगों को अरेस्ट किया है.

Ranchi Crime: राजधानी रांची में चोरी छिनतई और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. राजधानी के जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिसपर रांची पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास से संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ भरत बैठा (26 वर्ष) नामक युवा को पकड़ा है. जो रांची के नरकोपी थाना स्थित तुतलो ग्राम का रहने वाला है.
कोयलरी क्षेत्र में बेच दिए जाते थे चोरी की मोटरसाइकिलें
पूछताछ के कम युवक ने बीते 19 अक्टूबर 2025 को शहीद मैदान सब्जी बाजार से बाइक चोरी की बात स्वीकार की. गिरफ्तार युवक ने बताया कि अपने सहयोगी शाजिद अंसारी के साथ मिलकर वह पिछले एक सालों में 100 से अधिक मोटरसाइकिलों की चोरी कर चुका है, जिन्हें कोयलरी क्षेत्र (मैक्लुस्कीगंज, खलारी, पिपरवाड़, बालमाथ) में बेच दिया गया है.
अबतक चोरी की 15 मोटरसाइकिलें जब्त
भरत बैठा की निशानदेही पर पुलिस ने शाजिद अंसारी समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही चोरी की 12 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है. पुलिस ने इससे पहले भी 2 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. कुल मिलाकर अबतक पुलिस ने चोरी की 15 मोटरसाइकिलें जब्त कर ली हैं. जिसमें रॉयल एनफील्ड की बुलेट, होंडा साइन, हीरो स्प्लेंडर, प्लसर 150 और TVS अपाचे RTR 160 शामिल हैं.
इन अपराधियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
भरत बैठा के अलावे गिरफ्तार अन्य अपराधियों में लोहरदगा के कैरो थाना के हनहट ग्राम निवासी शाजिद अंसारी (35 वर्ष), रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना इलाके के रहने वाले पिंटु गंझू उर्फ आईलेक्स (19 वर्ष) और रांची के बुढ़मू थाना इलाके का निवासी महेश्वर गंझू उर्फ जितिया (25 वर्ष) के नाम शामिल हैं.
रिपोर्ट- कुमार रोहित









