253 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 लाख नकदी के साथ पुलिस ने 4 तस्कर को दबोचा
चतरा एसपी संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते कहा कि मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि रमतुण्डा मैदान में चारपहिया वाहनों से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:अवैध नशा के कारोबारियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें, यह पूरा मामला गिधौर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमतुंडा फुटबॉल मैदान से 4 तस्कर को दबोच लिया है. इस दौरान मौके से पुलिस ने 253 ग्राम ब्राउन शुगर और 9,99,500 रुपये नकद बरामद किया है. बरामद नशे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए की बताई जा रही है.
इधर, इस संबंध में चतरा एसपी संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते कहा कि मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि रमतुण्डा मैदान में चारपहिया वाहनों से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करों से एक विटारा ब्रेजा कार और एक स्विफ्ट कार जब्त की है. साथ ही दीवार में छिपाकर रखे गए लगभग 10 लाख रुपये नकद भी बरामद की है.
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान जितेंद्र साहू (सिंघानी) बहादुर दांगी (गिधौर), प्रेमनाथ दांगी, (गिधौर), अनुज दांगि (गिधौर) के रुप में की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी जुटा रही है. वहीं चतरा पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.









