चाईबासा में फेरी वाले की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
22 नवंबर 2025 (शनिवार) को श्रीराम बिरुवा का शव उनके घर से 100 मीटर दूर कब्रिस्तान में अर्धनग्न अवस्था में मिला था. उनकी टीवीएस मोपेड जली हुई और उनके घर में खून के धब्बे पाए गए थे

Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम के मझगांव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव में श्रीराम बिरुवा (फेरी वाला) की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को श्रीराम बिरुवा का शव उनके घर से 100 मीटर दूर कब्रिस्तान में अर्धनग्न अवस्था में मिला था. उनकी टीवीएस मोपेड जली हुई और उनके घर में खून के धब्बे पाए गए थे. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. यह मामला मझगांव थाना कांड सं0 37/25 का है.
मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जमीन विवाद के कारण सूरज बिरुवा उर्फ टकलू (28 वर्ष), मधु बांकिरा उर्फ डोंडा (21 वर्ष) और राहुल पिंगुवा (29 वर्ष) ने मिलकर श्रीराम बिरुवा की हत्या की. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल खून लगे लोहे का रॉड, खून से सना खंजर और मृतक का खून लगा फुलपैंट बरामद किया है.









