जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस की लोगों ने कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला
मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पदाधिकारी जवानों के पहुंचे. इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने बचाव कार्य करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे उन्हीं पर हावी हो गए.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:आम जनता की समस्याओं का समाधान के लिए पुलिस हमेशा तैयार रहती है कुछ भी घटना या मामला सामने आता है तो उसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाती है लेकिन बोकारो में इसके ठीक विपरीत एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान बचाव के लिए आई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया है जिससे कुछ जवान घायल हो गए है.
बता दें, यह पूरा मामला जिले के चास मुफस्सिल थाना इलाके का है जहां थाना क्षेत्र के बगल में स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मामला इतना आगे बढ़ा कि लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इसकी खबर जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर लोगों के बीच-बचाव के लिए पुलिस पदाधिकारी कुछ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. लोगों ने चास मुफस्सिल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मकसूद आलम की वर्दी तक भाड़ दी और उनके सिर पर मारकर उन्हें घायल कर दिया.
सब इंस्पेक्टर की लोगों ने भाड़ दी वर्दी- SDPO
इधर, पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ मारपीट की खबर के बाद मौके पर एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि काला पत्थर ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पदाधिकारी जवानों के पहुंचे. इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने बचाव कार्य करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे उन्हीं पर हावी हो गए. एसडीपीए ने बताया कि जमीन विवाद का मामला काफी पुराना है.
कुछ लोगों को किया गया डिटेन-  SDPO
मामला कोर्ट में भी है जिसका टाइटल सूट अभी पेंडिंग है. इस मामले में पहले भी दोनों पक्षों को विवाद नहीं करने की हिदायत दी गई थी. बावजूद इसके दोनों पक्षों के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है. वहीं, मारपीट होने की खबर बीच बचाव के लिए पहुंची पुलिस पर हमला करते हुए दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पदाधिकारी की वर्दी भाड़ दी है. यह अवैधानिक है आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कुछ लोगों को डिटेन किया गया है उनपर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.









