Ranchi में शांभवी इंटरप्राइजेज के संचालक राधेश्याम साहू पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
रांची के कटहल मोड़ में शांभवी इंटरप्राइजेज के संचालक पर गोली चलाने मामले में पुलिस ने एक अपराधी को दबोचा है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Ranchi: राजधानी रांची में कटहल मोड़ के पास स्थित शांभवी इंटरप्राइजेज के संचालक राधेश्याम साहू पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम चंदन कुमार है. फिलहाल पुलिस इस गोलीकांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है राधेश्याम साहू पर फायरिंग के लिए अपराधियों को 3 लाख रुपए की सुपारी मिली थी. जिसमें से उन्हें 50 हजार रुपए एडवांस दे दिया गया था. जिसके बाद अपराधियों ने गोलीकांड के इस वारदात को अंजाम दिया था. मामले में नगड़ी थाना में केस दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की थी.
15 अक्तूबर को अपराधियों ने कारोबार पर चलाई थी गोली
आपको बता दें, अपराधियों ने 15 अक्तूबर 2025 (बुधवार) को सीमेंट और लोहे के रॉड के कारोबार राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दुकान में घुसकर राधेश्याम साहू पर गोली चलाई थी जिसमें राधेश्याम साहू के पैर और पेट में गोली लगी थी. घटना के तुरंत बाद इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.









