On This Day 31st Dec: इंग्लैंड की महारानी ने East India Company के पंजीयन का फरमान किया था जारी
एक दिन बाद हम सभी नए साल में प्रवेश कर चुके होंगे. आज बात साल के अंतिम दिन पर हुई घटनाओं की करेंगे. देश और विदेश में हुई ऐसी कई घटनाएं हैं, जिसकी गवाह 31 दिसंबर की तारीख रही है. आज ही के दिन ब्रिटिश महारानी ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पंजीकरण का फरमान थमाया था. वहीं महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने पूर्व स्वराज के लिए आंदोलन शुरू किया. इसके अलावा आज ही के दिन और भी कई महत्वपूर्ण घटानएं हुई हैं.

On This Day 31st Dec: भारत के इतिहास से 31 दिसंबर की तारीख का गहरा नाता है. यही वह दिन है, जब वर्ष 1600 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजीयन के लिए फरमान जारी किया था. महारानी ने पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया और भारत के साथ व्यापार के लिए इस कंपनी को पंजीकृत करने का आदेश दिया और इसके लिए शाही फरमान जारी किया गया. उन दिनों मसालों के व्यापार को बहुत फायदे का सौदा माना जाता था और इस पर स्पेन और पुर्तगाल का आधिपत्य हुआ करता था. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना मुख्यत: मसालों के व्यापार के लिए की गई थी, लेकिन समय के साथ कंपनी ने अपने व्यापार का दायरा बढ़ाने के साथ ही भारत में ब्रिटेन के साम्राज्यवादी हितों की पूर्ति का काम किया और भारत की तकदीर में गुलामी का दाग लगा दिया.
1802 : पेशवा बाजीराव द्वितीय ब्रिटिश संरक्षण में आए.
1929 : लाहौर में आधी रात को महात्मा गांधी ने कांग्रेस जन के साथ ‘पूर्ण स्वराज’ का संकल्प लिया.
1943 : हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्सले का जन्म. उनका असली नाम कृष्ण भानजी था. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में पैदा हुए बेन ने 1982 में फिल्म ‘गांधी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकेडमी पुरस्कार भी मिला था.
1999: राष्ट्रपति जिमी कार्टर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक टोरिजोस-कार्टर संधियों पर बातचीत करना था, जिन्हें 1978 में अमेरिकी सीनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था. इन संधियों ने पनामा राष्ट्र को अंततः पनामा नहर पर नियंत्रण प्रदान किया.
1961: 31 दिसंबर, 1961 को राष्ट्रपति जॉन एफ़. कैनेडी ने एक बयान जारी कर सोवियत प्रधानमंत्री निकिता ख्रुश्चेव और सोवियत संघ की जनता को एक शांतिपूर्ण और समृद्ध नव वर्ष की "हार्दिक शुभकामनाएं" दीं.









