MP: बच्चों को खाने के लिए थाली तक नसीब नहीं! : राहुल गांधी ने उठाए सरकार पर सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बच्चों को अखबार पर मिड-डे मील परोसने की खबर पर दुख जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में सरकार विफल रही है. राहुल का पचमढ़ी दौरा बच्चों और पार्टी संगठन पर केंद्रित रहेगा.

NAXATRA NEWS
श्योपुर, म. प्र. : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के पचमढ़ी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील अखबार पर परोसा जाता दिखाया गया. इस वीडियो को साझा करते हुए राहुल गांधी ने गहरी चिंता और नाराजगी जताई.

राहुल गांधी ने कहा कि बच्चों का भविष्य हमारे देश की सबसे बड़ी पूँजी है और उन्हें सम्मानजनक भोजन तक नसीब न होना दुखद है. उन्होंने मध्य प्रदेश में 20 साल से अधिक समय से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों की थाली तक ‘चुरा’ ली गई है. उन्होंने भाजपा के ‘विकास’ को छलावा बताते हुए कहा कि सत्ता में रहने का उनका असली राज ‘व्यवस्था’ है.

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बच्चों की इस दुर्दशा के लिए उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश में बच्चों के कल्याण और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर राजनीतिक बहस तेज होने की संभावना है.
कहा कि पचमढ़ी दौरे का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को मजबूत करना और भविष्य के चुनावों (2028 और 2029) की रणनीति तैयार करना है. राहुल गांधी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भोपाल होते हुए पचमढ़ी पहुंचेंगे और लगभग तीन घंटे तक प्रदेश के 71 जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
राहुल गांधी रात में पचमढ़ी में ठहरेंगे और रविवार की सुबह बिहार के लिए रवाना होंगे. उनके इस दौरे का फोकस बच्चों के कल्याण, सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने पर रहेगा.







