जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म ! आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता की मां ने लिखा है कि उसकी नाबालिग बेटी 12 सितंबर की रात घर से गायब थी. इसे लेकर जब वह खोजबीन करने लगी और गांव में हो-हल्ला हुआ तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को आरोपी के साथ जंगल में जाते हुए देखने की बात कही.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह जिले में एक नाबालिग ने अपने ही गांव के एक युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है बता दें, यह पूरा मामला जिले के तिसरी स्थित लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र का है जहां 13 साल की किशोरी ने अपने गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इधर इस मामले की जानकारी के बाद चाइल्डलाइन की टीम पहुंची गांव पहुंची जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता की मां से थाना में लिखित आवेदन दिलाया गया.
आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 10/25 अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर युवक को अपने हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता की मां ने लिखा है कि उसकी नाबालिग बेटी 12 सितंबर की रात घर से गायब थी. इसे लेकर जब वह खोजबीन करने लगी और गांव में हो-हल्ला हुआ तो गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को आरोपी के साथ जंगल में जाते हुए देखने की बात कही. जिसके बाद आरोपी के जीजा ने अगले दिन उनकी पुत्री को वापस घर पहुंचा दिया.
उन्होंने लिखा है कि बेटी के घर वापस पहुंचने पर जब वह उससे पूछताछ करने लगी तो उसने बताया कि आरोपी युवक रात भर जंगल में उसके साथ दुष्कर्म करता था. उसने कई बार भागने का प्रयास किया लेकिन वह उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे वहीं रोके रखा.
इधर, घटना की जानकारी गिरिडीह चाइल्ड लाइन टीम के रंजीत कुमार साव एवं समानता शिक्षा केंद्र निदेशक सह बाल अधिकार कार्यकर्ता इंकज कुमार को मिली. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उनके घर पहुंचकर प्राथमिक दर्ज कराने में मदद की.









