गिरिडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव में कई दिग्गजों ने भरा पर्चा, वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश समेत कई लोगों ने दाखिल किया पर्चा
शुक्रवार को ही वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई एडवोकेट ने भी नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया.

Giridih: गिरिडीह अधिवक्ता संघ के तीन साल के कार्यकाल के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को अलग-अलग पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इन दिग्गजों के पर्चा दाखिल करने के बाद चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया. शुक्रवार को ही वर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई एडवोकेट ने भी नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया.
वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद प्रकाश सहाय ने कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव है. लिहाजा, लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. कई काम उनके द्वारा किया गया और कई कार्य पूरे करने है. वैसे टेबल कुर्सी उपलब्ध कराना जरुरी है. जिसे वकीलों के बैठने की परेशानी दूर हो सके. प्रकाश सहाय ने कहा कि कई शेड निर्माण कराया है.
शुक्रवार को ही सचिव पद के लिए दशरथ वर्मा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि सुबोनील सामनता और शिव कुमार गुप्ता ने लाइब्रेरी जॉइंट सचिव, धीरण सिन्हा, चंदन सिन्हा और दिनेश राणा ने भी सह कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा. वहीं बालगोविन्द साहू और विशाल आंनद ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा. इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के लिए सदाकत हुसैन, प्रियंशु तिवारी, समसुल अंसारी, बिनोद, कामदेव सिंह, बलराम अशोक वर्मा ने परचा दाखिल किया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









