गोड्डा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिहार चुनाव से पहले अंग्रेजी शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
यह खेप बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी पुलिस की तगड़ी चौकसी के बीच तस्कर मोटर साइकिल छोड़ भागने की फिराक में थे लेकिन खाकी की पकड़ से बच नहीं पाएं और दोनों पकड़े गए.

प्रिंस यादव / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गोड्डा जिले में अवैध शराब कारोबारियों पर गोड्डा पुलिस ने जोरदार प्रहार किया है मंगलवार (23 सितंबर 2025) को डुमरिया पुल के पास चलाए गए संघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. अवैध शराब के खिलाफ गोड्डा पुलिस की कार्रवाई ने शराब माफियाओं की नींद उड़ा दी है.
माना जा रहा है कि यह खेप बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए भेजी जा रही थी पुलिस की तगड़ी चौकसी के बीच तस्कर मोटर साइकिल छोड़ भागने की फिराक में थे लेकिन खाकी की पकड़ से बच नहीं पाएं और दोनों पकड़े गए. आरोपी भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर खपाई जाती थी गिरफ्तार जितेंद्र कुमार की पोल और भी बड़ी निकली. वह पहले भी 4 बार शराब कांड में जेल की हवा खा चुका है.
पूछताछ के क्रम उसकी निशानदेही पर हनवारा थाना क्षेत्र के राजेश पासवान के घर छापेमारी की गई. इससे पहले पुलिस ने घर के पिछले दरवाजे से धावा बोला और वहां से बोरे में भरी 28 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने साफ कहा कि गोड्डा पुलिस अवैध शराब माफियाओं को किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी. इस अभियान में हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार, रामप्रवेश यादव और पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे.









