रांची में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब की बोतलें बरामद, एक गिरफ्तार
मामला जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास का है जहां एक घर में छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी रांची में अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास का है जहां एक घर में छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो इन अवैध शराबों को बेचने का काम करता था. 
इसके साथ ही नामकुम थाना इलाके के सरवल में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है जहां एक किराने की दुकान से करीब  100 बोतल बीयर और कुछ नकदी बरामद किया गया. यह कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय वन की तरफ से की गई है. हालांकि इस मामले में छापेमारी और छानबीन के दौरान किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. 
इधर, अवैध शराब के खिलाफ रांची रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा भी ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नामकुम रेलवे स्टेशन से अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक युवक को दबोचा गया है सुरक्षा बल की टीम ने युवक को स्टेशन से अरेस्ट किया है जो बरामद किए गए शराब की बोतलों को बिहार ले जाने का काम कर रहा था. 









