मध्यप्रदेश में SIR के दबाव में बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप
मृतक बीएलओ के बेटे आदित्य नापित ने बताया कि उसके पिता मनीराम नापित (54) शुगर और बीपी के मरीज थे. लेकिन उनपर काम का काफी दबाव था जिसके कारण पिता को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हुई है.

Madhya Pradesh (Shahdol): शहडोल जिले में एसआईआर के दबाव में बूथ लेवल अफसर (BLO) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय शिक्षक मनीराम नापित की मौत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बढ़ते दबाव के कारण हुई है. मृतक शहडोल जिले के पतेरिया टोला में एसआईआर से जुड़ा काम कर रहे थे.
सोहागपुर तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला ढांप टोला, संकुल कोटमा में पदस्थ 54 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक और बीएलओ मनीराम नापित की सोमवार शाम को हार्ट अटैक से मौत हुई. वहीं इस संबंध में परिजनों का आरोप है कि एसआईआर के काम ने उन पर इतना अधिक मानसिक और शारीरिक दबाव डाला कि उनकी जान चली गई. सबसे दुखद बात तो यह है कि उनके मृत्यु हो जाने के घंटों बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने परिवार से संपर्क तक नहीं किया.
मृतक के बेटे ने बताया कि काम के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और इस दौरान उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. वहीं अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटे ने आगे बताया कि रातभर जाग-जागकर काम करने के बाद वे सुबह फिल्ड पर काम के लिए निकल जाते थे. वे बीपी और शुगर के मरीज भी थे उनपर काम का दबाव था जिसके कारण उनकी मौत हुई.
रिपोर्ट- अशोक सोनी








