एकतरफा प्यार में जल्लाद बना प्रेमी, किशोरी की चाकू घोंपकर की निर्मम हत्या
नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए घर पहुंचे, लेकिन वहां आकर उन्होंने जो मंजर देखकर उससे वे दंग रह गए, किशोरी खून से सनी हुई और किशोर के हाथ में चाकू था, इसे देखकर परिजनों में से किसी ने आरोपी किशोर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई.

रंजन कुमार / Naxatra News Hindi
Shekhpura:किसी ने सच ही कहा है कि प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है लेकिन इन्सान कभी-कभी अपने प्यार में इतना डूब जाता है कि उसे यह भी पता नहीं होता है कि वह जो मोहब्बत कर रहा है वह एकतरफा है. अपने इस प्यार का इकरार जब वह उस इंसान से करता है जिससे वह बेहद प्यार करता है और वहां उसे ठोकर मिलती है तो इससे टूटकर वह कुछ ऐसा कदम उठा देता है जिसे उसने कभी भी नहीं सोचा होता है. दरअसल, हम ये बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसा ही मसला बिहार के शेखपुरा जिले से सामने आया है.
तबतक वार किया जबतक किशोरी ने दम न तोड़ा
यह पूरा मामला जिले के शेखोपुरनगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार के पास का है जहां एकतरफा प्यार में पागल एक नाबालिग आशिक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी है. युवक ने नाबालिग प्रेमिका की चाकू सो गोदकर उसकी जान ले ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घटना के वक्त नाबालिग अपने घर में अकेली मौजूद थी. तभी वहां एकतरफा प्रेमी आ धमका और इससे पहले की नाबालिग प्रेमिका कुछ समझ पाती, उसने उसपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. नाबालिग प्रेमिका पर उसने तबतक चाकू से वार किया जबतक कि उसने दम न तोड़ दिया.
आसपास के लोगों ने की जमकर धुनाई
हालांकि छूरा से वार करने पर नाबालिग प्रेमिका ने चिल्लाना शुरू किया. इस दौरान उसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए घर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि वह खून से सनी हुई है और बगल में नाबालिग प्रेमी हाथों में छूरा है इसे देखकर किसी ने उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं की लेकिन इस दौरान किशोरी की बहन ने हिम्मत दिखाते हुए किशोर पर लात-घुसे बरसाने शुरु कर दिए. जिससे उसके हाथ से छूरा नीचे गिर गई. फिर क्या थी. आसपास के लोगों भी वहां पहुंच गए और उन्होंने किशोर की जमकर रुई की तरह धुनाई की. घटना के के बाद आनन-फानन में लोगों ने किशोरी को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक साल पहले भी किया था चाकू से हमला- पुलिस
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर शेखोपुरसराय थाना पुलिस पहुंची जिसने हत्यारे प्रेमी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ के क्रम पता चला कि आरोपी हत्यारा किशोर, मृतका का फुफेरा भाई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने इससे पूर्व करीब एक साल पहले भी किशोरी के सिर और गाल पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था. लेकिन रिश्तेदार होने की वजह से किशोरी के परिजनों ने थाना में मुकदमा दर्ज नहीं कराया. और उस वक्त किशोरी का इलाज करवाया और इसके बाद किशोरी को कोलकाता भेज दिया. किशोरी दो माह पूर्व ही कोलकाता से वापस शेखोपुरसराय वापस लौटी थी. मामले में शेखपुरा एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल किशोर को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.









