Live-in Relationship: वहसियत.. प्रेमी ही बन गया अपनी प्रेमिका का कातिल
गुमला की एक नाबालिग का अपने ही प्रेमी के साथ रहने का निर्णय एक दिन उसकी जान ले सकता है, ऐसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. सवाल उठने वाली बात यह है कि ऐसा क्यों हुआ कि ऐसे किसी भी विवाद के कारण युवक इतना वहसी हो गया कि उसने अपनी प्रेमिका की जान तक ले ली.

JHARKHAND (GUMLA): झारखंड के गुमला जिला के पालकोट थाना क्षेत्र के गोबर सिल्ली के समीप से एक वहसियत की दास्तान सामने आयी है. जहां बीते एक वर्ष से प्रेमी-प्रेमिका लिव-इन में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार युवती 9 महीने की गर्भवती थी. किसी बात पर हुए विवाद के कारण दोनों में बात इस कदर बिगड़ गया कि युवक ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी.
युवक का नाम रंजित भगत वहीं मृतका की पहचान सुशीला डुंगडुग के रूप में हुई है. बता दें कि रंजित और सुशीला पिछले एक वर्ष से साथ रह रहे थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जोड़े में अक्सर विवाद होता रहता था. जिसका कारण सिर्फ एक, कि आरोपी युवक किसी और लड़की से भी बात करता था.
लात-घूसों से मार-मारकर ले ली जान
बताया जा रहा है कि सुशीला विवाद के अधिक बढ़ने पर अपने मायके सारूबेड़ा जा रही थी. तभी आरोपी रंजित भगत भी मौके पर पहुंचा और रास्ते में रोककर ही उसके साथ मारपीट करने लग गया. गुस्से में उतावला होकर उसने अपनी गर्भवती पार्टनर पर लात-घूसों से कई वार किए. जिससे महिला की हालत वहीं गंभीर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने युवती के साथ मारपीट करने के बाद उसे खुद अपने साथ घर ले गया, जहां उसने बेदम होकर दम तोड़ दिया.
बेहतर समाज के निर्माण में कहां हो रही है चूक?
मामला पुलिस के हाथों में चला गया है, जो आगे की जांच में जुट गई है. लेकिन एक बेहतर समाज के निर्माण में हम कहां पीछे रह जा रहे हैं, इसपर हमें विमर्श करना होगा. हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसने पूरे देश को झकझोर डाला है. एक तरफ खुद की पसंद से शादी कर लेने के बाद लड़की के पिता ने ही अपनी बेटी का सुहाग गोलियों से छलनी कर छीन लिया. तो एक घटना हमें यह भी सुनने को मिली कि लड़के को उसकी अलग जाति के कारण लड़की के घर वालों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
उक्त मामले में युवक ने यदि अपनी गलतियों पर विचार किया होता, या गुस्से पर काबू पा लिया होता तो एक मासूम बच्ची की जान बच सकती थी.









