कारोडीह हवाई फायरिंग कांड: जमीन माफिया के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस की बड़ी कार्रवाई शुरू
गिरिडीह के कारोडीह में रैयती जमीन पर रंगदारी मांगने, हवाई फायरिंग और बमबाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जमीन माफिया सन्नी रायण समेत 20 नामजद और 150 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है. एसपी के निर्देश पर रात भर छापेमारी चली, एक आरोपी गिरफ्तार किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): पुलिस द्वारा छापेमारी कर हाल में हुए कारोडीह में हवाई फायरिंग के मामले में एक्शन लिया है. कारोडीह में रैयती जमीन पर रंगदारी मांगने और हवाई फायरिंग के साथ बमबाजी के मामले में जमीन माफिया समेत 20 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ जमुआ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है.
जमीन मालिक अखिलेशवर सिन्हा के आवेदन पर पचम्बा के जमीना माफिया सन्नी रायण, जुगनू, सब्बीर समेत अन्य को नामजद अभियुक्त और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जमुआ थाना कांड संख्या 280/25 में इन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के गैर जमानतीय धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो सारे आरोपी राजा कोढ़ा नामक एक गिरोह से संबध रखते हैं.
बताया गया कि इसमें पचम्बा के जमीन माफिया सन्नी रायण के साथ सब्बीर और जुगनू के साथ कुरैशी मुहल्ला के साहबाज उर्फ़ पांडेय समेत कई युवक शामिल हैं. जमीन मालिक ने थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा की उनके जमीन पर गुरुवार को सारे भूमाफिया जुटे, और बमबाजी करने के साथ हवाई फायरिंग तक किया. घटना के बाद देर शाम गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार के निर्देश पर गठित तीन टीम ने गुरुवार की देर रात नगर थाना इलाके के कुरैशी मुहल्ला में भी छापेमारी की गई.
कारोडीह में रैयती जमीन पर रंगदारी मांगने और हवाई फायरिंग के साथ बमबाजी के मामले में जमीन माफिया समेत 20 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ जमुआ थाना में केस दर्ज कर लिया गया. जमीन मालिक अखिलेशवर सिन्हा के आवेदन पर पचम्बा के जमीना माफिया सन्नी रायण, जुगनू, सब्बीर समेत अन्य को नामजद अभियुक्त और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जमुआ थाना कांड संख्या 280/25 में इन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के गैर जमानीतय धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. सूचना मिली थी कि जमुआ के कारोडीह में जमीन मालिक अखिलेशवर सिन्हा और उनके बेटे हर्ष सिन्हा के जमीन पर गोली चलाने और बमबाजी करने के आरोपियों के बीच कुरैशी मुहल्ला में भिड़ंत हुई है.
मारपीट की सूचना पर एसडीपीओ जितवाहन, राजेंद्र प्रसाद, डीएसपी कोसर अली, मंटू कुमार और जमुआ थाना के एसआई रोहित सिंह समेत करीब डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस के पहुंचते ही सन्नी रायण के गुर्गे वहां से फरार होने में सफल रहे. लेकिन जमुआ थाना में केस दर्ज होने के बाद साहबाज उर्फ़ पांडेय को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही.
जबकि जमीन माफिया सन्नी रायण समेत अन्य फरार आरोपियों को दबोचने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस उसके हर संभावित ठिकानो में छापेमारी तक कर रही है. इधर जेएमएम नेता और पूर्व विधायक केदार हाजरा ने भी कहा - "मामला रैयती जमीन से जुड़ा हुआ है अगर लोग उनके पास आते तो समाधान का रास्ता भी तलाश लिया जाता, ऐसी हिंसा करना सही नहीं है".
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









