2 दिनों बाद आज बंद हुआ JSCA का टिकट काउंटर, दोपहर 3 बजे रांची पहुंचेगी भारत-साउथ अफ्रीका की टीम
30 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है, पिछले दो दिनों जेएससीए के टिकट काउंटर में जमकर लोगों ने टिकट की खरीद है. और अब टिकट खत्म हो गया है जिसके बाद टिकट काउंटर बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद JSCA ने दी.

One-Day International matches: रांची के JSCA (Jharkhand State Cricket Association) स्टेडियम में 30 नवंबर 2025 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसे लेकर राजधानी वासियों में मैच शुरू होने से पहले ही जबरदस्त उत्साह और क्रिकेट का खुमार दिखने लगा है. पिछले दो दिन लोगों ने देर रात तक लाइनों में खड़े हो-होकर टिकट की खरीद की. वहीं दो दिनों में टिकट भी बिक कर खत्म हो गया जिसके बाद काउंर बंद कर दिया गया है.
टिकट काउंटर बंद होने के लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी दी है. एसोशिएशन ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी घोषणा की है जिसमें कहा गया है कि ''भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच, जो 30 नवंबर 2025 को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है, कल नहीं खुलेगा, क्योंकि सभी टिकट बिक चुके हैं. झारखंड में क्रिकेट के शौकीनों से मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से टिकट बिक गए हैं, जो इस रोमांचक मैच को देखने के लिए दर्शकों के उत्साह और बेसब्री को दिखाता है. JSCA फैंस के उत्साह की तारीफ़ करता है और 30 नवंबर, 2025 को एक वर्ल्ड-क्लास मैच होस्ट करने का इंतज़ार कर रहा है.''
जेएससीए स्टेडियम में अंतिम चरण में तैयारी
आपको बता दें. आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम राजधानी रांची पहुंचेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे टीम गुवाहाटी से चार्टड फ्लाइट से रांची पहुंचेगी. 30 नवंबर की मैच को लेकर JSCA ने भी तैयारियां तेज कर दी है. पिच से लेकर दर्शक दीर्घा तक सभी व्यवस्थाएं जांच की जा रही है. JSCA टीम को उम्मीद है कि यह मैच काफी रोमांचक रहेगा और स्टेडियम दर्शकों की भारी भीड़ चकाचौंध नजर आएगा.
विराट कोहली के रांची पहुंचते ही उत्साह से भरा माहौल
बीते दिन बुधवार (26 नवंबर 2025) को स्टार क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली के रांची एयरपोर्ट के पहुंचते ही राजधानी का माहौल और खेल प्रेमी उत्साह से भर उठे हैं एयरपोर्ट पर खेल प्रेमी उनकी सिर्फ एक झलक पाने को बेताब नजर आए. तो कईयों ने उन्हें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करना चाहा. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर विराट कोहली को विशेष मार्ग से एयरपोर्ट से बाहर निकाल कर ले जाया गया और उन्हें होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया. विराट के रांची पहुंचे के कुछ देर बाद ही दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक भी पहुंचे, जिनका JSCA अधिकारियों ने स्वागत किया.









