Jharkhand Weather Update: शीतलहर की चपेट में अधिकांश जिले, नए साल में ठंड से बचाव का रखें ध्यान
आज साल का आखिरी दिन है, ऐसे में आपको मौसम की मार से भी बचने की जरूरत है. सभी के नए साल को लेकर अपने प्लान होते हैं, लेकिन बढ़ते ठंड को देखते हुए इससे बचते हुए एंजोय करें. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 13 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

Weather Update: झारखंड में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति बनी रही. कई जिलों में तापमान में आई कमी के कारण अलर्ट भी जारी किया गया है. गुमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) से मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 13 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.
खूंटी में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा में 4.6 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
अगले कुछ दिनों में संभव है 2-3 डिग्री की वृद्धि
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों, विशेषकर बिहार से सटे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पांच जिलों में दिन में भी कड़ाके की ठंड
राज्य में पांच जिले ऐसे हैं जहां दिन में भी सिहरन से लोग परेशान हैं. इसकी वजह है दिन में अधिकतम तापमान में गिरावट. दिन में सबसे ज्यादा ठंड डाल्टनगंज में पड़ रही है. यहां का अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री पहुंच गया है. वहीं कोडरमा में 16.1 डिग्री, हजारीबाग में 16.4 डिग्री, पाकुड़ में 16.6 डिग्री और देवघर में 18.0 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.









