झारखंड के लाल आयुष का विश्व स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 के लिए भारतीय प्रशिक्षण शिविर में हुआ चयन
राज्य स्तर पर सफलता के बाद, आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया, जो 25 अगस्त 2025 को पुणे (बालेवाड़ी) में आयोजित हुए थे. अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता के आधार पर उन्होंने यहां भी जगह बनाते हुए भारतीय कोचिंग कैंप के लिए मेरिट पर चयन प्राप्त किया

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:खेल जगत में झारखंड के बेटे-बेटियां लगातार अपना पांव पसारते जा रहे हैं. और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं दरअसल हम ये बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब झारखंड के लालआयुष कुमार सिंहनेअंडर-15 झारखंड राज्य स्कूल वॉलीबॉल टीममें अपनी जगह बना ली है. जिसका चयन विश्व स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 के लिए भारतीय प्रशिक्षण शिविर में हो गया है.
बता दें, वर्तमान समय में आयुष गिरिडीह के खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनाते हुए आयुष ने झारखंड स्कूल वॉलीबॉल टीम के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रुप में अपनी जगह बना ली है. आयुष का चयन 18 अगस्त 2025 में रांची केआर.के. स्टेडियम, रांचीमें आयोजित ट्रायल्स के बाद किया गया है उन्हें सेंटर (Setter) की भूमिका के लिए चुना गया है, जो खेल में तीव्र प्रतिक्रिया, दृष्टि और नेतृत्व रखने की क्षमता रखते हैं.
दरअसल, राज्य स्तर पर सफलता के बाद, आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया, जो 25 अगस्त 2025 को पुणे (बालेवाड़ी) में आयोजित हुए थे. अपनी उत्कृष्ट खेल क्षमता के आधार पर उन्होंने यहां भी जगह बनाते हुए भारतीय कोचिंग कैंप के लिए मेरिट पर चयन प्राप्त किया. इन ट्रायल्स के आधार पर ही उस टीम का चयन हुआ जो भारत का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर करेगी.
भारतीय टीम प्रशिक्षण शिविर नवंबर 2025 से रांची में शुरू होगा. चयनित खिलाड़ी उसके बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विश्व स्कूल चैंपियनशिप (अंडर-15) बॉयज में शामिल होंगे, जो शांगलुओ, चीन में 4 से 13 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयुष की यह उपलब्धि उनके समर्पण, कौशल और लगन को दर्शाती है और उन्हें झारखंड वॉलीबॉल जगत की सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक बनाती है. राज्य की वॉलीबॉल बिरादरी और खेल प्रेमियों ने उन्हें भारतीय टीम ट्रायल्स और संभावित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
अध्यक्ष डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने दी
इधर, आयुष के इस उपलब्धि पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल के अध्यक्षडॉ. गुणवंत सिंह मोंगियाने कहा कि मोंगिया द्वारा वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र को बनाने का हमारा उद्देश्य और लक्ष्य सफलता की ओर अग्रसर हो चुका है जिसके परिणाम स्वरूप मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आयुष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर मैं उन्हें एवं उनके परिवार वालों को मैं हार्दिकदेता हूं और उम्मीद करता हूं कि आयुष कुमार अपने प्रशिक्षण एवं संघर्ष के बल पर हमारे देश के साथ-साथ मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी का भी नाम रौशन करेगा.









