सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
सूर्या हांसदा एनकाउंटर को उसकी पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की थी. उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए इस पूरे मामले में CBI से निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:BJP के पूर्व नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में CBI जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई. मामले में जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने मामले में निष्पक्ष जांच के लिए दायर याचिका में संशोधन की मांग को लेकर हस्तक्षेप याचिका (IA) को स्वीकर कर लिया है.वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई अब दशहरा अवकाश के बाद होगी.
बता दें, सूर्या हांसदा एनकाउंटर को उसकी पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की थी. उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए इस पूरे मामले में CBI से निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने की मांग की थी. हाईकोर्ट में दायर याचिका में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), गोड्डा व देवघर के पुलिस अधीक्षकों समेत कई अधिकारियों को पक्षकार बनाया गया है.
गिरफ्तारी के दूसरे दिन हुआ एनकाउंट ?
पुलिस के अनुसार, गोड्डा के ललमटिया धमनी पहाड़ इलाके में 11 अगस्त को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने सूर्या हांसदा को मारा.इधर. सूर्या की मांग नीलमुनी मुर्मू ने दावा करते हुए बताया है कि उसे (सूर्या हांसदा) एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को देवघर के नावाडीह गांव से पुलिस ने अरेस्ट किया था.रिपोर्ट्स के अनुसार, साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में सूर्या हांसदा के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस का कहना है कि सूर्या कई अन्य मामलों में वांछित था.









