झारखंड सरकार के आदेश की उड़ रही धज्जियां, छात्रों के बीच बैठ गुटखा खाता पकड़ा गया कॉलेज स्टाफ
पाकुड़ के KKM College से वायरल हुए एक वीडियो में College Principle के सामने बैठा कॉलेज स्टाफ गुटखा खाता नजर आ रहा है. लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं कि जहां सरकार ने गुटखा बैन कर रखा है, वहीं कॉलेज में छात्रों के सामने कोई ऐसी हरकत को कैसे बढ़ावा दे सकता है?

NAXATRA NEWS
पाकुड़, झारखंड: जहां एक तरफ झारखंड सरकार राज्यभर में गुटखा और तंबाकू पर रोक लगाने को लेकर बड़े-बड़े अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ उसी सरकार से संबद्ध के.के.एम कॉलेज, पाकुड़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. कॉलेज स्टाफ के हाथों में गुटखा साफ देखा जा सकता है.
वायरल वीडियों में सामने बैठे कॉलेज के प्रिंसिपल नजर आ रहे हैं, और उनके सामने ही बैठ मजे में उक्त शख्स आराम से गुटखा फांकता दिखाई दे रहा है.
वीडियो के वायरल होने पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे माहौल में, जहां बच्चे कुछ सीखने जाते हैं - वहां ऐसी हरकतें होंगी तो बच्चे क्या सीखेंगे और क्या प्रभाव पड़ेगा उनपर?
कॉलेज प्रशासन और शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार के आदेश सिर्फ पोस्टर और दीवारों तक सीमित रह गए हैं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
(रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल, पाकुड़)









