राजधानी रांची में झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला, शिखर मोहन ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें रांची के शिखर मोहन ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है और 20 साल की उम्र में ही एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है.

राजधानी रांची में झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला, शिखर मोहन ने जड़ा शानदार दोहरा शतक
NAXATRA NEWS : रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें रांची के शिखर मोहन ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है और 20 साल की उम्र में ही एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है.
शिखर मोहन के शानदार दोहरे शतक के साथ झारखंड मज़बूत
रांची के जेएससीए स्टेडियम में चल रहे झारखंड और नागालैंड के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रांची के शिखर मोहन ने शानदार दोहरा शतक जड़ा है. शिखर मोहन के 207 रनों की पारी के साथ पहली पारी में झारखंड ने खेल के दूसरे दिन 510 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. वही इस पारी में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने भी 105 रन बनाए हैं. तो वहीं झारखंड के क्रिस गेल के नाम से पहचाने जाने वाले रॉबिन मिंज के बल्ले से 31 गेंद में तूफानी 75 रन निकले.
शिखर मोहन ने 7 साल की उम्र से थामा था बल्ला
बता दें कि रांची के शिखर मोहन ने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था और भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. महज़ 20 साल की उम्र में झारखंड रणजी टीम में जगह बनाने के बाद सिर्फ अपनी तीसरी ही पारी में शिखर ने दोहरा शतक जड़ दिया. शिखर ने रांची क्रिकेट अकादमी से अपने करियर की शुरुआत की जहां कोच मो. वसीम ने उनको क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया. इसके बाद उन्होंने अंडर-19 स्टेट खेलने के बाद सोनेट क्रिकेट अकादमी में सीनियर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट की बारीकियों को समझा.
पिता ने हमेशा किया प्रोत्साहित
पिता सूरज मोहन भी अपने समय में अच्छे क्रिकेटर रहे और फिलहाल रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं, शिखर मोहन के इस सफर में पिता सूरज मोहन का बड़ा हाथ रहा है. पिता सूरज मोहन शिखर मोहन को बचपन से ही अकादमी ले कर जाते थे. बेटे के पहले कोच भी बने और क्रिकेट की रुचि भी दिलाई.
भारतीय अंडर-19 टीम में भी खेलने वाले थे शिखर मोहन
शिखर ने 12 साल की उम्र से ही झारखंड के अंडर-14 टीम में जगह बना ली थी. झारखंड की अंडर 14,16,19 और 23 के टीम में शिखर मोहन बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडिया अंडर-19 टीम में भी शिखर मोहन की जगह लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन कुछ महीनों से उम्र पार होने के कारण अंडर-19 विश्व कप नहीं खेल पाए थे.









